Home समाचार प्यार को पाने के लिए मुस्लिम लड़की बनी हिंदू, पति से मिला...

प्यार को पाने के लिए मुस्लिम लड़की बनी हिंदू, पति से मिला धोखा

0

मोहब्बत जाति बंधन, उम्र और संप्रदाय का मोहताज नहीं होता. समाज की वह परवाह भी नहीं करता. अपनी प्रेम की भावनाओं में खाए गए कसमों को निभाने के लिए एक प्रेमिका किसी भी स्तर तक चली जाती है. कुछ ऐसा ही मामला बक्सर जिले का है, जहां एक मुस्लिम लड़की अपने प्यार को पाने के लिए हिंदू बन बैठी.

बक्सर की रहने वाली नेहा परवीन अपने प्यार के खातिर नेहा द्विवेदी बनी. बावजूद इसके पांच साल बाद उसे धोखा मिला. पति ने शादी के पांच साल बाद दूसरी शादी कर ली. अब नेहा ने बक्सर एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा से न्याय की गुहार लगाई है.

पीड़िता ने बताया कि रेलकर्मी पंकज द्विवेदी ने साल 2014 में धर्म परिवर्तन करवाकर उससे शादी की थी. जिला कोर्ट से शादी होने के बाद हिंदू रीति-रिवाज से सारी रस्में निभाई गई. वर्षों के रिश्ते के बाद पति ने धोखा दे दिया और दूसरी महिला से शादी कर ली.

वहीं, इस पूरे मामले में बक्सर एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि महिला की एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आगे महिला थाने को कार्रवाई के लिए बोला गया है.