Home समाचार राहुल महाजन की तीसरी दुल्हन की उम्र इतनी छोटी की अंदाज़ा लगाना...

राहुल महाजन की तीसरी दुल्हन की उम्र इतनी छोटी की अंदाज़ा लगाना भी मुश्किल

0

राहुल महाजन की तीसरी बीवी का नाम नतालया इलियाना है। यहां गौर करने वाली बात ये है कि राहुल महाजन ने जब नतालिया से शादी की तो उनकी उम्र 25 साल की थी और राहुल उनसे 18 साल बड़े हैं ।वहीं मुंबई के मालाबार हिल्स में करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच राहुल ने शादी की थी। इसके बाद राहुल ने खुद अपनी शादी की जानकारी मीडिया को दी थी।

बतादें की शादी के दौरान राहुल ने कहा था की मैं पिछले डेढ़ साल से नतालया को जानता हूं लेकिन हाल ही में हम दोनों करीब आए। जहां 3 महीने पहले हमने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। लेकिन हम दोनों साथ में बहुत अच्छे दिखते हैं। मैं 6’2′ का हूं और वह 5’10’ की है। वो अपना बिजनेस शुरू करना चाहती है।

खबरो के मुताबिक राहुल महाजन ने आगे कहा था, ‘मैं उसके साथ हूं। परिवार और सुख-शांति ज्यादा जरूरी है। इससे पहले मेरी दो शादियां बहुत जल्दी हो गई थीं। अब मैंने सोच-समझ कर ये फैसला लिया है। वहीं मैं नहीं चाहता था कि लोग फिर से गॉसिप करें इसलिए शादी प्राइवेट रखी। मैंने सोचा था कि अपनी पहली मैरिज एनिवर्सरी पर रिवील करूंगा लेकिन ऐसा हो नहीं हो पाया।

दरअसल इससे पहले राहुल 2 शादियां कर चुके हैं। राहुल की पहली शादी श्वेता सिंह से हुई थी जो उनकी बचपन की दोस्त थी। प्रोफेशन से श्वेता पायलट थीं। श्वेता ने राहुल पर मारने-पीटने का आरोप लगाया था। श्वेता के साथ राहुल ने 11 साल पहले तलाक लिया था और इसी के बाद वो बिग बॉस में नजर आए थे ।

राहुल का नाम बिग बॉस के अंदर पायल रोहतगी और मोनिका बेदी से जुड़ा था। जहां इसके बाद राहुल ने एनडीटीवी इमेजिन के शो ‘राहुल का स्वंयवर’ के जरिए डिंपी गांगुली से शादी की थी। लेकिन कुछ महीने बाद डिम्पी ने उनपर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। शादी के चार महीने बाद ही दोनों अलग हो गए ।