Home समाचार शूटिंग के दौरान भूत का अनुभव कर चुके हैं ये सितारे, क्लिक...

शूटिंग के दौरान भूत का अनुभव कर चुके हैं ये सितारे, क्लिक कर जाने

0

आज हम आप लोगो को Bollywood के उन सितारों के बारे मे बताने जा रहे हैं, जिन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान भूत का अनुभव कर चुके हैं, आप मे से ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि भूतों पर विशवास नही करते है, पर आप सभी को बता दें कि आज हम आप लोगो को जिन सितारों के बारे मे बताने जा रहे हैं, वो भि भूतो पर विशवास नही करते थे, पर जब से इस लोगो के साथ ये हुआ है, तब से ये Bollywood सितारे भी भूतों पर विशवास करने लग गएं हैं।

रणवीर सिंह

आप सभी रणवीर सिंह को तो जानते ही होंगे बता दें कि रणवीर सिंह को भी भूतों पर विशवास नही था, पर आप सभी को बता दें कि जिस दिन रणवीर सिंह बाजीराव मस्तानी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो उस दौरान उनके सेट के पीछे वाली दीवार पर सफ़ेद धूल जम गई, और फिर देखते ही देखते वो धूल बदलकर पेशवा बाजीराव जैसा हो गयी जिसे देखने के बाद रणवीर सिंह बहुत डर गए।

सरोज खान

आप सभी सरोज खान को तो जानते ही होंगे, आप सभी को बता दें कि शूटिंग के बाद सरोज खान एक होटल रूम में सोने गयी जहां उन्हे अपने कमरे के ठीक ऊपर सामान खिसकाने की अवाज़े आ रही थी, तभी सरोज खान ने इन आवोज़ों से परेशान होकर होटल मैनेजर को फ़ोन किया तो फ़ोन डेड था, फिर सरोज खान नीचे गई और होटल के मैनेजर को बताया कि उनके कमरे के ऊपर समान खिसकाने की आवाज़े आ रही है, होटल के मैनेजर ने बताया कि उनके कमरे के ऊपर कोइ कमरा नही है, ये सुन्ने के बाद सरोज खान बहुत डर गई और तुरंत वहां से दूसरे होटल मे चली गई।

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी

आप सभी नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी तो जानते ही होंगे, आप सभी को बता दें कि नवाज़ुद्दीन अपनी फिल्म आत्मा की शूटिंग कर रहे थे उस दौरान नवाज़ुद्दीन के पीछे एक फोटो फ्रेम था जो अपने आप हिल रहा था, ये देखने के बाद नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी समझ गए कि वो घर हॉन्टेड है।