Home समाचार प्रॉपर्टी डीलर व बैंक अधिकारी के यहां फर्जी लोन मामले में ...

प्रॉपर्टी डीलर व बैंक अधिकारी के यहां फर्जी लोन मामले में विजिलेंस का छापा

0

कांगड़ा बैंक ऊना की शाखा द्वारा प्रॉपर्टी डीलर को गलत तरीके से लोन देने की एक व्यक्ति द्वारा की गई शिकायत के बाद विजिलेंस की तीन टीमों ने एक साथ ऊना में बुधवार को छापामारी की. बताया जा रहा है कि ऊना के ही एक निवासी द्वारा एक प्रॉपर्टी डीलर पर फर्जी लोन लेने का आरोप लगाकर शिकायत की गई है. इस पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस विभाग ने शिकायत के आधार पर एक प्रॉपर्टी डीलर और कांगड़ा बैंक के दो अधिकारियों के घरों पर दस्तक देकर छानबीन की. काफी देर तक सतर्कता की टीम ने अनेक दस्तावेजों को जांचा और कुछ रिकॉर्ड को देखा. वहीं इस मामले में पूछताछ भी की है.

इसकी जानकारी अभी नहीं हो पाई है कि छापामारी में विजिलेंस की टीम को क्या दस्तावेज मिले या कोई ठोस बात हाथ लगी है. लेकिन विजिलेंस की टीम तथ्यों को खंगालने में लगी हुई है. शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

विजिलेंस के एसपी सागर चंद ने बताया कि एक शिकायत के आधार पर तीन स्थानों पर छापेमारी की गई है. इसी मामले में अभी आगे की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि फिलवक्त अधिक कहने को कुछ नहीं है, पूरी जांच किए जाने के बाद ही ठोस रूप से कुछ पता चल पाएगा.