Home मनोरंजन हॉट फोटोशूट के कारण हो गईं बुरी तरह ट्रोल, यूजर्स बोले- हद...

हॉट फोटोशूट के कारण हो गईं बुरी तरह ट्रोल, यूजर्स बोले- हद में रहो!

0

हाल में ही अनुष्का शर्मा ने फिल्मफेयर मैगजीन के लिए एक दम हॉट और ग्लैमरस फोटोशूट कराया. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है. लेकिन कुछ यूजर्स को उनकी तस्वीरें पसंद नहीं आईं. जिसके कारण उन्होंने विराट कोहली से रिलेट करके खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं.

दरअसल अनुष्का कई स्टाइलिश ड्रेसेस में नजर आईं. लेकिन वह एक तस्वीर में बैकलेस ग्रीन कलर की शीर ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस ड्रेस के साथ उनका हेयरस्टाइल और कॉन्फिडेंस हर किसी को बेहद पसंद आ रहा है. मेकअप की बात करें तो अपने सिजलिंग लुक को स्मोकी आइज और ग्लोसी लिप्स के साथ कंप्लीट किया है.

अनुष्का का ये फोटोशूट कई यूजर्स को पसंद नहीं आया तो उन्होंने अनुष्का को याद दिलाने की कोशिश कि वह भारतीय कप्तान विराट कोहली की पत्नी है. इसलिए इस तरह का फोटोशूट न कराए. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- आप भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान की पत्नी हैं, कुछ तो शर्म करो. एक दूसरे यूजर ने लिखा- अनुष्का आपको ऐसी ड्रेस बिल्कुल नहीं पहननी चाहिए.

अनुष्का की पहली तस्वीर की बात करें तो उन्होंने ब्लैक कलर का शार्ट लैदर जंपशूट पहना था. जिसके साथ उन्होंने चॉकलेटी ब्राउन का ओवर कोट पहना था. यह खूबसूरत आउटफिट Allia Al Rufai के कलेक्शन में से एक है. इस लुक के साथ अनुष्का ने लाइट मेकअप, बोल्ड स्नोकी आइज और न्यूड लिपस्टिक साथ ह्लके कर्ल हेयर स्टाइल रखा था.