Home समाचार मंदिर में सो रहे दो भाइयों को भूमि विवाद के चलते मारी...

मंदिर में सो रहे दो भाइयों को भूमि विवाद के चलते मारी गोली, मौत

0

 बिहार के वैशाली जिले के बिदुपुर के मधुरापुर में घर के बाहर स्थित मंदिर में सो रहे दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना बुधवार देर रात की है. दोनों भाई मंदिर के चबूतरे पर सो रहे थे. इसी दौरान गोली चलाई गई. गोली लगने से एक की मौत मौके पर ही हो गई. दूसरे की मौत हॉस्पिटल ले जाते समय हुई. मृतकों के नाम चंचल सिंह और राज रोशन थे. दो माह पहले इनके पिता त्रिभुवन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. मृतकों का चचेरे भाइयों से जमीन विवाद चल रहा था. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप चचेरे भाइयों पर लगाया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाई के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.