Home समाचार नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन के एवज में मांगी रिश्वत, FIR दर्ज

नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन के एवज में मांगी रिश्वत, FIR दर्ज

0

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के राखी पुलिस थाने में धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज किया गया है. आरोपी पर बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन का झांसा देकर रिश्वत मांगने का आरोप है. आरोपी ने खुद को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल का डाटा एंट्री ऑपरेटर बताकर पैसे की मांग की थी. छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल अटल नगर के सलाहकार डॉ. प्रदीप चौबे की लिखित शिकायत पर आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है.

पुलिस के मुताबिक व्यापमं ने 16 जून 2019 को बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा ली थी.आरोपी हेमसागर सूना ने खुद को व्यावसायिक परीक्षा मंडल शैलेंद्र नगर का डाटा एंट्री ऑपरेटर बताकर परीक्षार्थियों को कॉल कर पैसे की मांग कर रहा था. आरोपी परीक्षार्थियों से पैसे बैंक खाते में जमा करने कह रहा था.

शिकायत पर कार्रवाई
मामले की शिकायत व्यापमं में की गई थी. इसके बाद व्यापमं के सलाहकार डॉ. प्रदीप चौबे ने इसे गंभीरता से लिया. आरोपी हेमसागर सूना द्वारा परीक्षार्थियों से की गई रिकॉर्डेड बातचीत का आडियो हासिल करने के बाद थाने में इसकी शिकायत की. पुलिस ने हेमसागर सूना के खिलाफ धारा 420, 419 के तहत अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है.