Home समाचार खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने नष्ट करायी गोभी

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने नष्ट करायी गोभी

0

उ०प्र०शासन के निर्देश पर दो अगस्त को राजवंश श्रीवास्तव अभिहित अधिकारी व के०के० उपाध्याय मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने टाण्डा सब्जी मंडी में विभिन्न दुकानों पर सब्जियों में रंग की उपस्थिति का निरीक्षण किया। 8 सब्जी की दुकानों पर कृत्रिम रंग निरीक्षण में नहीं पाया गया।दुकानों से 25 किग्रा० गलाध्दूषित पत्ता गोभी नष्ट कराया गया ।मंडी में लगभग 25 सब्जी विक्रेताओ को रंगी हुई सब्जियों को न खरीदने व बेचने हेतु जागरूक किया । टीम ने आगे नेहरू नगर में सब्जी विक्रेता आशीष मौर्य की दुकान का निरीक्षण करते हुए संदेह के आधार पर करैला का नमूना लेकर जांच हेतु भेजा । टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रत्नाकर पाण्डेय ,हंसराज प्रसाद ,शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय,भानुप्रताप सिंह,अखिलेश मौर्य व चित्रसेन मौजूद रहे ।