Home समाचार पिता ने ठुकराया था जिन्ना का ऑफर, रिटायर हो रहे हैं भारत...

पिता ने ठुकराया था जिन्ना का ऑफर, रिटायर हो रहे हैं भारत के सबसे अमीर मुस्लिम व्यक्ति..

0

आज विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी रिटायर हो रहे हैं।अपनी कम्पनी को दुनिया की टॉप कम्पनियों में शामिल करवाने के बाद आखिरकार प्रेमजी अब सन्यास ले रहे हैं।उनका सफर काफी चुनौतियों भरा रहा।विप्रो आज देश ही नही अपितु विश्व की अग्रणी साफ्टवेयर कम्पनी है।

प्रेमजी ने जहां कामयाबी की बुलंदी को छुआ है वहीं उनके पैर सदैव जमीन में रहे हैं।यदि परोपकार और समाज सेवा की बात करें तो प्रेमजी सदैव इन नेक कामों में आगे रहे हैं।वो मुकेश अंबानी के बाद देश के दूसरे सबसे अमीर आदमी हैं।वो देश मे मुस्लिम समाज के सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

प्रेमजी का परिवार मूल रूप से वर्मा से आया था जो कि गुजरात मे बस गया था।आजादी से पहले ही उनके पिता ने वनस्पति तेल का व्यापार शुरू किया था और वो देश के नामी बिजनेसमैन बन गए थे।जब देश का बंटवारा हुआ तो पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना ने अजीम प्रेमजी के पिता को पाकिस्तान का गृह मंत्री बनने का ऑफर दिया था।जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था।उन्होंने कहा था कि भारत ही उनका देश है और वो यही रहकर अपना जीवन जिएंगे।

इसके बाद अजीम प्रेमजी ने कम्पनी की कमान संभाली और विप्रो की स्थापना करके इसे देश दुनिया की टॉप कम्पनी बनाया।प्रेमजी ने अपने रिटायरमेंट पर कहा है कि अब वो आगे का समय समाज की सेवा और नेक कामों में लगाएंगे।