Home समाचार बिना गन्ने बन रहा गुड, केमिकल का हो रहा उपयोग

बिना गन्ने बन रहा गुड, केमिकल का हो रहा उपयोग

0

छिंदवाड़ा, प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के ग्राम अजनिया में बिना गन्ने के बनाया जा रहा है। इस बात का खुलासा शनिवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी गोपेश मिश्रा और नायाब तहसीलदार ने किया। 

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी गोपेश मिश्रा ने बताया कि शिकायत के आधार पर और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आज ग्राम अंजनिया के एक खेत में छापा मारा गया। जहां लगभग 30 क्विंटल गुड़ जप्त किया गया। उन्होंने बताया कि अभी गन्ने का सीजन नहीं चल रहा है फिर भी गुड बन रहा है। जिस पर उन्हें शक हुआ।उन्होंने जांच की तो पाया कि व्हाइट शुगर पाउडर और सीरा मिलाकर गुड़ बनाया जा रहा है। साथ ही सेफोलाइट नामक पदार्थ से उसकी सफाई की जा रही है।गुड़ का मालिक जगह से गायब है।।फिलहाल यहां पाए गए सभी सामान जप्त कर लिए गए और सैंपल लेकर जांच के लिए पहुंचाया गया। बता दें कि 14 से 20 दिन में सैंपल की जांच रिपोर्ट आती है उसके बाद ही कोई कड़ी कार्रवाई की जाती है।अब देखना है कि प्रशासन आगे क्या कार्रवाई करता है।