Home मनोरंजन एक सर्जरी ने बदल दी इस एक्ट्रेस की जिंदगी, कभी गोलियां खाकर...

एक सर्जरी ने बदल दी इस एक्ट्रेस की जिंदगी, कभी गोलियां खाकर की थी आत्महत्या की कोशिश..

0

बॉलीवुड अदाकारा शमा सिकंदर आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही है. आज ही के दिन साल 1981 में उनका जन्म मकराना में हुआ था. शमा एक भारतीय अभिनेत्री और फिल्म निर्माता हैं. वे अंग्रेज़ी भाषा, हिन्दी भाषाओें के साथ उत्तर भारत और दक्षिण भारत की भाषाओं में भी कई फिल्मों में काम कर चुकी है. आइए जानते है शमा के बारे में कुछ ख़ास बातें…

शमा ने अपने करियर की शुरआत मॉडलिंग से की थी. बाद में वे कई म्यूजिक वीडियो में भी देखने को मिली थी. वे ये मेरी लाइफ है, सेवन और बालवीर जिसे कई टीवी सीरियल का हिस्सा रही है. टीवी सीरियल और मॉडलिंग की दुनिया में उन्होंने काफी नाम कमाया है.

टीवी एक्ट्रेस से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी शमा अब काफी हॉट और बोल्ड नजर आती है. वे पहले ऐसी नहीं थी. कहा जाता है कि उन्होंने सर्जरी करवाई थी और फिर उनका लुक काफी बदल गया था. लेकिन वे कहती है कि उनमे यह बदलाव शेड्यूल, जिम और हेल्दी डाइट के चलते आया है. वहीं एक बार उन्होंने जिंदगी का सबसे बड़ा खुलासा करते हुई साल 2016 में कहा था कि 5 साल पहले बाइपोलर डिसऑर्डर के चलते खुद को जान से मारने की कोशिश उन्होंने की थी. शमा ने कहा कि वे 5 साल उनकी जिंदगी के सबसे बुरे दिन थे. खुद को वे निराश, दिशाहीन और दुखी पाती थीं.