Home समाचार रायगढ़ में चोरों ने एटीएम नीचे से काटा, कैश ट्रे से 26.65...

रायगढ़ में चोरों ने एटीएम नीचे से काटा, कैश ट्रे से 26.65 लाख ले गए..

0

शहर के सर्किट हाउस के सामने बुधवार की देर रात षडंगी कांप्लेक्स स्थित एसबीआई बैंक का एटीएम काटकर चोर कैश ट्रे में रखे 26 लाख 65 हजार रुपए ले उड़े। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया एटीएम या आसपास सीसीटीवी नहीं होने के कारण कोई सुराग नहीं मिला। वहीं बैंक अफसर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में वारदात दिखने की बात कह रहे हैं।


पुलिस ने बताया कि बुधवार की देर रात ढाई बजे गश्त लगाई थी, लेकिन भारी बारिश के बाद पुलिस कर्मियों का दल वापस आ गया। इसी बीच चोरों ने एटीएम को काटकर मशीन टेढ़ी की गई और फिर अंदर से कैश ट्रे निकालकर और फिर रुपए निकाल भाग गए। माना जा रहा है कि भारी बारिश के कारण पड़ोसियों को आवाज नहीं आई होगी और सड़क पर आवाजाही भी कम रही होगी इसलिए वारदात की भनक किसी को नहीं लगी।


कुछ दिनों पहले भी इसी एटीएम में चोरी का प्रयास किया गया था, तब एटीएम में तोड़फोड़ तो हुई थी। लेकिन आरोपी रुपए नहीं ले जा सके थे।। इसके बाद बैंक ने एटीएम तो बदल दिया लेकिन सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए। यही कारण है कि चोरों ने दोबारा वहां चोरी का प्रयास किया और सफल रहे।