Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें इस बकरे की कीमत किसी लग्जरी कार जितनी है..

इस बकरे की कीमत किसी लग्जरी कार जितनी है..

0

उत्तर प्रदेश का यह छोटा सा शहर एक बकरे की वजह से चर्चा में है। यह लंबा चौड़ा बकरा पूरे 220 किलो ग्राम वजन का है। अभी तक इसकी बोली 6.05 लाख रुपए लगाई जा चुकी है। लेकिन इसका मालिक बकरे को बेचने के लिए तैयार नहीं है। उसका कहना है कि इस बकरे को 8 लाख रुपए से कम में नहीं बेचा जाएगा। इसके लिए उसकी दिल्ली में किसी ग्राहक से बात भी हो गई है। 

हमीरपुर के इस बकरे की इतनी ज्यादा कीमत मुसलमानों के त्योहार बकरीद की वजह से है। जिसमें बकरों का गला काटकर उनका मांस खाया जाता है। 

चर्चा का केन्द्र बना बकरा राजस्थान की गुजरी नस्ल का है। उसे छह महीने की उम्र में खरीदकर लाया गया था। उसकी परवरिश बेहद खास तरीके से की जाती है। उसे हर रोज ढाई सौ ग्राम काजू, किशमिश, शिलाजीत और सूखे मेवों के साथ ढाई किलो ग्राम चना, ताजे और मुलायम पत्ते और तीन लीटर दूध पिलाया जाता है। 

उसके मालिक का कहना है कि उनका यह बकरा बेहद खास है। उन्होंने उसके खास डायट प्लान को फॉलो करके उसे 220 किलो का बनाया है। 

हालांकि इस दुर्लभ बकरे की जिंदगी में अब मात्र चार या पांच दिन ही बचे हुए हैं। ईद उल अजहा यानी बकरीद के मौके पर इस बकरे जिबह कर दिया जाएगा। इस साल बकरीद 11 या 12 अगस्त को चांद की स्थिति के मुताबिक मनाई जा सकती है।