Home समाचार हैंडपंप के पानी से नहाने के कुछ घंटों बाद ही 4 लोग...

हैंडपंप के पानी से नहाने के कुछ घंटों बाद ही 4 लोग गंजे, जानिये क्या है पूरा मामला…

0

या आपने कभी भी ये सुना है कि किसी हैंडपंप के पानी से नहाने के बाद किसी के बाल गायब हो गए हो नहीं ना, लेकिन आज हम आपको एक ऐसा ही मामला बताने जा रहे हैं। यहां एक परिवार के करीब चार लोगों के बाल इसलिए गायब हो गए क्योंकि वो सभी उसी हैंडपंप के पानी से नहाए थे और यह मामला हैं बिहार का ।

इससे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। यहां इस हैंडपंप को प्रशासन ने सील कर दिया है। लदनियां के नाथपट्टी गांव में दोपहर के समय घर के बाहर लगे हैंडपंप के पानी से यहां एक ही परिवार के चार सदस्यों से स्नान किया और शाम होते-होते परिवार के सभी चारों सदस्य गंजे हो गए। हालांकि, बाल गिरने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

प्रशासन ने जांच के लिए पानी का नमूना लेकर हैंडपंप को सील कर दिया है। यहां पीड़ितों ने बताया कि शनिवार को घर के सभी लोगो ने दोपहर के समय पास के चापाकल हैंडपंप के पानी से स्नान किया और इसके कुछ देर बाद ही सभी के बाल आपस में चिपक गये और छूने के बाद हाथों में आ गये। फिलहाल अभी तक इसका असली कारण पता नहीं चला है ।