Home समाचार जा रहे थे विदेश, एनडीटीवी के संस्थापक प्रणय रॉय और उनकी पत्नी...

जा रहे थे विदेश, एनडीटीवी के संस्थापक प्रणय रॉय और उनकी पत्नी को हवाई अड्डे पर रोका

0

मुंबई हवाई अड्डे पर शुक्रवार को भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे समाचार चैनल एनडीटीवी के संस्थापक प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय को विदेश जाने से पहले रोक दिया गया। सीबीआई से जारी ‘निवारक’ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। वहीं एनडीटीवी ने एक बयान जारी कर कहा है कि ‘सीबीआई द्वारा दो साल पहले चालू किए गए भ्रष्टाचार के एक फर्जी और निराधार मामले के आधार पर रोके जाने की कार्रवाई की गई है।’

दिल्ली में सीबीआई के अफसरों ने कहा कि आईसीआईसीआई बैंक से जुड़े कथित धोखाधड़ी के मामले में जून में सावधानी के लिए निगरानी नोटिस (एलओसी) जारी किया गया था। इसी के आधार पर दोनों को देश छोड़ने से रोका गया। 

बता दें कि एलओसी किसी शख्स को देश छोड़ने से रोकने के उद्देश्य से जारी होता है। एजेंसियां इसके आधार पर उक्त व्यक्ति को बाहर जाने से रोक सकती हैं पर हिरासत में नहीं लिया जा सकता। अधिकारियों ने भी कहा कि यह एलओसी सिर्फ दोनों को देश छोड़ने से रोकने के लिए है, हिरासत में लेने के लिए नहीं। 

वहीं कंपनी ने अपने बयान में यह नहीं बताया है कि दोनों कहां जा रहे थे। हालांकि यह जरूर बताया कि दोनों ही 16 अगस्त को विदेश यात्रा से लौटने वाले थे। कंपनी ने कहा कि मीडिया कंपनी के मालिकों पर छापे और आज की यह कार्रवाई मीडियावालों के लिए चेतावनी है कि वे हां में हां मिलाएं नहीं तो कार्रवाई झेलें।

कंपनी ने यह भी कहा कि यह पूरी तरह से मूल अधिकारों का उल्लंघन है। बयान में एनडीटीवी ने अपने दोनों संस्थापकों को ‘पत्रकार’ कहा है। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि वे किस कारण से विदेश जा रहे थे। कथित बैंक धोखाधड़ी के मामले में दो साल पहले एनडीटीवी के मालिक रॉय के ठिकानों पर केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने छापेमारी की थी। 

सीबीआई ने मामले में दो जून 2017 को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद बयान में कहा था कि वह कर्ज चूक की जांच नहीं कर रही है बल्कि भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों, सेबी के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन और आईसीआईसीआई बैंक की ओर से कंपनी के कर्ज पर ब्याज दर में कमी की जांच कर रही है। इसके कारण बैंक को कथित रूप से 48 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।