Home समाचार राखी सावंत की शादी से बौखलाए दीपक कलाल, बोले-वापस कर 4 करोड़...

राखी सावंत की शादी से बौखलाए दीपक कलाल, बोले-वापस कर 4 करोड़ रुपए

0

कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) की शादी की खबर से यूं तो सभी खुश हैं. लेकिन एक शख्स है जो इस खबर से काफी गुस्से है. ये हैं दीपक कलाल (Deepak Kalal) जिन्होंने साल 2018 में राखी के साथ मिलकर शादी का ड्रामा रचा था. राखी की शादी की खबर पर बौखलाए दीपक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की. इस वीडियो में दीपक अब शादीशुदा राखी सावंत को चुपके-चुपके शादी रचाने के लिए भला-बुरा कह रहे हैं. दीपक के इस वीडियो को राखी ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इस वीडियो में दीपक कहते हैं, “राखी सावंत ये मंगलसूत्र देख रही है ना. यही वो मंगलसूत्र है, जो पूरे मीडिया के सामने तू मेरे गले में फांसी थी और अभी जो ये तूने छुपके से शादी की है ना, पहले क्या बोली थी मीडिया को कि दीपक कलाल के साथ शादी करूंगी.”

कलाल ने आगे कहा, “पूरे 4 करोड़ रुपये दिए मैंने तुझे पूरे चार करोड़. वो भी ऐसे गिन-गिन के दिए हैं बोरी भर-भर के. लेकिन क्या किया तूने खा गई, निगल गई. दीपक कलाल का पैसा खा गई. राखी अगर तूने चार दिन के अंदर मेरे पैसे नहीं लौटाए, तो लाइफ खराब कर दूंगा.”

दीपक के वीडियो को राखी ने भी शेयर किया है. अब राखी के फैन्स इस पर अजब-गजब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि पुलिस को दीपक कलाल को पकड़कर ले जाना चाहिए. आशू नाम के एक यूजर ने लिखा इसे चांद पर भेज देना चाहिए. ये अपनी दुनिया वहीं बसा लेगा.