Home मनोरंजन जन्मदिन विशेष : ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ‘बापूजी’ रियल लाइफ...

जन्मदिन विशेष : ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ‘बापूजी’ रियल लाइफ में दिखते हैं ऐसे

0

टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बापूजी का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट का आज जन्मदिन है। अमित भट्ट 47 साल के हो गए हैं। अमित शो में एक बुजुर्ग का किरदार निभाते हैं, लेकिन रियल लाइफ में उन्हें आप देखेंगे तो चौंक जाएंगे। बता दें कि अमित काफी समय से तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम कर रहे हैं। अमित रियल लाइफ में काफी फन लविंग टाइप के इंसान हैं। इसके साथ ही वो बड़े ही डैडिकैटेड हसबैंड हैं। इंस्टाग्राम पर वो पत्नी के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। अमित के दो बेटे भी हैं जो कि ट्विन्स हैं।

वैसे अमित तारक मेहता का उल्टा चश्मा से पहले भी कई शोज में नजर आ चुके हैं। उन्होंने खिचड़ी, यस बॉस, चुपके चुपके, फनी फैमिली डॉट कॉम, गपशप कॉफी शॉप और FIR जैसे टीवी धारावाहिकों में काम किया है।

अमित भट्ट सलमान खान की फिल्म ‘लवयात्री’ में भी नजर आए थे। इसके साथ ही वह गुजराती फिल्मों में काफी पॉपुलर हैं।