Home समाचार गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘मुझे उपराष्ट्रपति नायडू से एक शिकायत है’

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘मुझे उपराष्ट्रपति नायडू से एक शिकायत है’

0

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को यहां कहा कि उन्हें उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) से एक “छोटी सी शिकायत” है कि वो (नायडू) सत्ता पक्ष के लोगों से कुछ ज्यादा सख्ती से पेश आते हैं. उपराष्ट्रपति के रूप में नायडू के दो साल के (अब तक के) कार्यकाल पर आधारित उनकी पुस्तक ‘लिस्निंग, लर्निंग एंड लीडिंग’ के विमोचन के मौके पर यहां एक कार्यंक्रम में मौजूद शाह ने यह कहा. गृह मंत्री ने ये भी कहा कि उनका दृढ़ता से यह मानना था कि जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाया जाना चाहिए क्योंकि इससे देश को कोई फायदा नहीं था, उन्होंने आगे कहा, “मैं दृढ़ था कि अनुच्छेद 370 हटाया जाना चाहिए…अनुच्छेद 370 हटाने के बाद कश्मीर में आतंकवाद खत्म होगा और वह विकास के पथ पर अग्रसर होगा,”