Home समाचार वीडियो: चोर ने बुजुर्ग की जान लेने की कोशिश की, दंपति ने...

वीडियो: चोर ने बुजुर्ग की जान लेने की कोशिश की, दंपति ने पीटकर भगाया

0

तमिलनाडु में एक बुजुर्ग दंपति ने हथियारों के साथ आए दो लुटेरों को पीट-पीटकर भगा दिया। इन चोरों में से एक पहले घर के प्रवेश द्वार पर आया, जहां बुजुर्ग व्यक्ति कुर्सी पर बैठे थे। घटना 11 अगस्त की रात की है। चोर ने बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की, तभी उनकी पत्नी अंदर से आ गईं। बुजुर्ग दंपति ने खुद को बचाने के लिए जो भी हाथ में आया उससे चोरों पर वार किया। आखिर में चोर वहां से भाग गए। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें पूरी घटना को देखा जा सकता है।