Home समाचार इन 6 तस्वीरों को देखकर आप भी करेंगे कुदरत को सलाम, एक...

इन 6 तस्वीरों को देखकर आप भी करेंगे कुदरत को सलाम, एक बार ज़रूर देखिए

0

भारत के कई राज्यों में खेतों में ऐसे नज़ारे दिखना बेहद आम है। ये एक प्रकार का खरबूजा है। हालांकि इसका स्वाद आम खरबूजों से बेहद अलग होता है।

कभी आपने मिर्च का खेत देखा है? मिर्च भले ही हर कोई आराम से नहीं खा पाता है, लेकिन ये नज़ारा देखकर तो कोई भी मिर्चों का दिवाना हो जाएगा।

अमरूद के बागाों में ऐसे नज़ारे का दीदार करना बेहद आसान है। बस आपको ऐसे किसी बाग में जाना पड़ेगा।

इन भुट्टों को अगर कुदरत का सोना कहा जाए तो इसमें कुछ भी गलत नहीं होगा। मक्का के खेतों का नज़ारा इसिलिए बेहद शानदार होता है।

भारत के पंजाब राज्य में तो ये नज़ारा बेहद आम है। साथ ही उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार के कई इलाकों में भी मिर्च की पैदावर काफी अच्छी होती है।