Home मनोरंजन डायरेक्टर ने बताया सेट पर कैसे बर्ताव करते हैं ‘शहंशाह’: फिर ‘करोड़पति’...

डायरेक्टर ने बताया सेट पर कैसे बर्ताव करते हैं ‘शहंशाह’: फिर ‘करोड़पति’ बनाने आ रहे हैं अमिताभ

0

एक बार फिर टीवी पर आपको मेगास्टार अमिताभ बच्चन की आवाज में सुनने को मिलेगा- देवियों और सज्जनों, आइए आप और हम मिलकर खेलते हैं कौन बनेगा करोड़पति। दरअसल 13 अगस्त को केबीसी के 11वें सीजन का आगाज मुंबई में किया जाएगा। शो के आगाज के पहले इसके डायरेक्टर ने केबीसी और अमिताभ बच्चन के बारे में कुछ खुलासे किए हैं।

कुछ दिन पहले ही कौन बनेगा करोड़पति 11 के सेट से अमिताभ बच्चन के कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। ऐसे में शो के डायरेक्टर अरुण शेषकुमार ने शो के बारे में एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान बताया कि अमिताभ ने सिर्फ शो को होस्ट करते हैं बल्कि वो इसकी मेकिंग में भी पूरी तरह से जुड़े रहते हैं।

अरुण ने बताया कि अमिताभ हर चीज की पहले से ही प्रेक्टिस करते हैं, जबकि हमें पता होता है कि उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं है। अरुण कहते हैं- ‘वह हमेशा अपना होमवर्क जरूर करते हैं। मुझे याद है कि एक बार उन्होंने मुझे कॉल किया था और कहा था कि मैं बस उठकर सेट पर नहीं चला आता। मैं पूरी रात सोचता हूं और फिल्म सिटी में आने तक सोचता रहता हूं। मैं सिर्फ केबीसी के बारे में विचार करता हूं कि इसमें कब और क्या करना चाहिए।’

बता दें कि अरुण केबीसी को पिछले 11 सालों से डायरेक्ट कर रहे हैं। ऐसे में अमिताभ के साथ काम करने के अनुभव पर अरुण कहते हैं- ‘अमिताभ बच्चन परफेक्शनिस्ट हैं और उनके लिए मैं अपना बेस्ट देना चाहता हूं। यही वजह है कि मुझे एक्साइटमेंट और नर्वसनेस की फीलिंग्स पसंद हैं, इसलिए जब भी मैं सेट पर आता हूं तो ऐसा लगता है जैसे में अपना पहला शो डायरेक्टर कर रहा हूं।’

इसके आगे अरुण कहते हैं- ‘हर साल अमिताभ जी जवान होते जा रहे हैं। उनका जोश बढ़ता जा रहा है। सेट पर वो बच्चों जैसे हो जाते हैं और कहते हैं- आज क्या नया करना है। वो हर काम को एक बच्चे की तरह खूब एन्जॉय करते हैं।’

वहीं टीवी शो के बारे में अरुण कहते हैं- ‘इतने लंबे समय से साथ में काम करते आने के बावजूद केबीसी शुरू होने से पहले मेरी नींद उड़ जाती है। मैं इस इंडस्ट्री में 19 सालों से हूं और कई शोज पर काम किए हैं, लेकिन आज भी जब मैं केबीसी के सेट पर आता हूं तो 15 मिनट के अंदर ही नर्वस होने लगता हूं। यह फीलिंग मेरे लिए शानदार है। मुझे पता है कि इतने एक्सपीरियंस के बाद मुझे नर्वस नहीं होना चाहिए, लेकिन यह भावनाएं मुझे बेहतर करने के लिए प्रेरित करती हैं’।