Home समाचार जानिए क्यों 40 हजार रुपए के पार जा सकती है सोने की...

जानिए क्यों 40 हजार रुपए के पार जा सकती है सोने की कीमत

0

देश में आज वायदा बाजार में सोना 38,525 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया। MCX पर अक्टूबर के सोना वायदा ने 0.70% की छलांग लगाई। फिजिकल बाजार की बात करें तो सोना 37,025 रुपए प्रति दस ग्राम की कीमत पर है। सर्राफा बाजार के कारोबारियों के मुताबिक, दिवाली आने तक सोने की कीमत 40 हजार रुपए चले जाने की संभावना है।

ट्रेड वॉर के चलते वैश्विक स्तर पर सोने के बढ़ते दाम और कमजोर होते रुपए के कारण देश में सोने का दाम लगातार बढ़ रहा है। सर्राफा बाजार के कारोबारी पवन झलानी के मुताबिक, सोने की कीमत में जिस तरह से तेजी आ रही है, उसके हिसाब से दिवाली तक सोने के 40 हजार के पार जा सकता है।

यानी दिवाली के समय सोने के आभूषण या सोने का सिक्का खरीदने के लिए आपको ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है। वैश्विक बाजार में स्पॉट गोल्ड 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 1,505 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है।