Home समाचार कोबरा के साथ लोगों को खेल दिखा रहा था युवक, तभी गुस्से...

कोबरा के साथ लोगों को खेल दिखा रहा था युवक, तभी गुस्से में चबा गया उसकी गर्दन और फिर…

0

हरियाणा के झज्जर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स सांप का खेल दिखाते-दिखाते उसे चबा गया. जैसे ही उस व्यक्ति ने सांफ की गर्दन को चबाया उसकी हालात काफी खराब हो गई. गंभीर हालात में उस शख्स को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि झज्जर जिले के रायपुर गांव में एक मजदूर लोगों को सांपों के साथ अपनी खेल दिखा रहा थआ. इस दौरान करतब दिखाते-दिखाते उसने सांप की गर्दन चबा ली. इसके बाद उसकी तबियत काफी बिगड़ गई, जहां से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया.

मृतक शख्स का नाम राजू (45) निवासी मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ का बताया जा रहा है. राजू के बारे में बताया जा रहा है कि वह अपने दोस्त के साथ कुछ दिनों पहले ही हरियाणा मजदूरी करने आया था. गांव वालों के अनुसार, राजू पास की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता था. यहीं से उसने करीब 6 फीट लंबा कोबरा पकड़ कर लाया था.

राजू के साथ सांप देखकर गांव वाले घबरा गए. लेकिन वो उस सांप के साथ बेखौफ होकर खेलता रहा. तभी उसने कहा कि उसे सांपों से कभी डर नहीं लगता. इसके बाद उसके साथी ये वीडियो बनाने लगे. 
इसी दौरान सांप ने राजू को डस लिया, जिसके बाद राजू ने कहा कि उसे कुछ नहीं होगा और वो सांप की मुंडी को अपने दांतों से चबा गया. जिसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गई.

घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.