Home मनोरंजन सनी लियोनी ने बताया पहली बार इस शक्श के साथ किया था...

सनी लियोनी ने बताया पहली बार इस शक्श के साथ किया था वो वाला काम..

0

बॉलीवुड की लैला यानि सनी लियोनी आज बॉलीवुड की मशहूर आइटम गर्ल बन चुकी है। और न जाने कितनी ही फिल्मो में आइटम सांग और फिल्मे बना चुकी है।और हाल ही में सनी लियोनी पर वेब सीरिज बन चुकी है और उसमें सनी से जुड़ी कई बातें उजागर हो गई हैं, इसके बावजूद सनी के बारे में जानने की दिलचस्पी लोगों में कम नहीं हुई है।

हाल ही में सनी लियोनी का एक इंटरव्यू लिया गया जिसमें उनके पहले चुम्बन और उसके अनुभव के बारे में पूछा गया। बेबाक सनी ने सब कुछ बता दिया।सनी को अपना पहला किस अच्छी तरह याद है। उन्होंने बताया कि जब वे हाई स्कूल में पढ़ती थी तब उन्होंने पहली बार लिप-लॉक किए थे। 

आखिर किसे दिया था किस? सनी ने उसका नाम तो नहीं बताया, लेकिन इतना जरूर कहा कि वह उनका बॉयफ्रेंड था। लेकिन इस किस के बाद जबरदस्त हंगामा हुआ। सनी और उनके बॉयफ्रेंड की यह हरकत सनी के पिता ने देख ली। इसके बाद घर पर बिग फैमिली ड्रामा हुआ।