Home समाचार 10वीं में अगर चुना ये विषय तो 11वीं में नहीं ले पाएंगे...

10वीं में अगर चुना ये विषय तो 11वीं में नहीं ले पाएंगे गणित, CBSE ने किया ये बड़ा एलान जानिए…

0

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) में फिर एक बड़ा बदलाव हुआ है। बता दें कि आने वाले सत्र यानी 2020 से सीबीएसई 10वीं बोर्ड में दो गणित (पहला बेसिक और दूसरा स्टैंडर्ड गणित) की परीक्षा लेने जा रहा है। बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि जो छात्र 10वीं में बेसिक गणित का विषय चुनेंगे वे 11वीं कक्षा में गणित विषय नहीं चुन पाएंगे। अगर कोई छात्र फिर भी इस विषय को लेना चाहता है तो 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी। लेकिन उससे पहले उसे 10वीं बोर्ड की परीक्षा में बेसिक गणित से उत्तीर्ण होना होगा। 

बता दें कि सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं के छात्रों से रजिस्ट्रेशन फार्म भरते समय गणित विषय चुनने के लिए भी कहा है। छात्र जो गणित का विकल्प चुनेंगे, वे उसी की परीक्षा में बैठने के लिए पात्र होंगे। सूत्रों के अनुसार बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डा. संयम भारद्वाज ने बताया कि बेसिक गणित पढ़ने वाले छात्र 11वीं में गणित विषय के साथ पढ़ाई नहीं कर पाएंगे।