Home समाचार हरियाणवी डांसर-सिंगर सपना चौधरी और बीजेपी नेता के भविष्य का आज़ होगा...

हरियाणवी डांसर-सिंगर सपना चौधरी और बीजेपी नेता के भविष्य का आज़ होगा फैसला…

0

हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी पर अश्लीलता फैलाने के मामले में कल कोर्ट में सुनवाई होगी. बता दें कि जिला कृषि विकास और सांस्कृतिक प्रदर्शनी की ओर से 11 जून को रेलवे स्टेडियम में सपना चौधरी का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें उनपर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा था.

इस कार्यक्रम से नाराज होकर शिव सेना नेता रामेश्वर दयाल तुरैहा ने सपना चौधरी के खिलाफ 12 जून को अपने अधिवक्ता के साथ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत मामला दर्ज कराया था.
सपना पर आरोप उन्होंने भारतीय संस्कृति को धूमिल करने, अश्लीलता फैलाने और युवाओं को उकसाने का आरोप लगाया था. इस कार्यक्रम की वजह से बवाल हो गया था.

बता दें कि इससे पहले मामले की सुनवाई को हुई थी. रामेश्वर दयाल ने मामले में अपने बयान कोर्ट में दर्ज कराए थे. इस दौरान उन्होंने आरोपों को दोहराया था. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नीतू यादव ने मामला मंजूर कर लिया.

बता दें कि हाल ही में सपना ने बीजेपी जॉइन की थी. दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित इस सदस्यता अभियान में बीजेपी महासचिव शिवराज सिंह चौहान, संगठन महामंत्री रामलाल, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी आदि नेताओं की मौजूदी में सपना ने पार्टी की सदस्यता ली.

दिल्ली और हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले सपना का बीजेपी में शामिल होना पार्टी के लिए फायदेमंद हो सकता है क्योंकि दिल्ली और हरियाणा में सपना चौधरी के लाखों फैंस हैं.

इसी साल मार्च में सपना चौधरी की प्रियंका गांधी के साथ कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं जिसके बाद उनके कांग्रेस में शामिल होने की भी खबरें आई थी. हालांकि बाद में चौधरी ने उन खबरों का खंडन कर दिया था.

हरियाणा के झज्जर जिले की रहने वाली सपना चौधरी पेशे से स्टेज परफॉर्मर हैं. रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन-11 में एंट्री के बाद सपना और मशहूर हो गईं थी. इसके बाद उन्हें भोजपुरी और हिंदी फिल्मों में काम करने के कई ऑफर मिले थे.