Home मनोरंजन बॉलीवुड की यह अभिनेत्रियाँ अरबों रुपए की मालकिन होने के बावजूद खुश...

बॉलीवुड की यह अभिनेत्रियाँ अरबों रुपए की मालकिन होने के बावजूद खुश नहीं है क्योकि…

0

आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके पास धन दौलत शोहरत की कोई कमी नहीं है लेकिन वह बहुत दुखी हैं जी हाँ आपने सही सुना।

1. संगीता बिजलानी

मिस इंडिया और बॉलीवुड अभिनेत्री संगीता बिजलानी का जन्‍म 9 जुलाई 1960 को हुआ था, संगीता बिजलानी ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रहे मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी की थी, हालांकि उन्होंने अब मोहम्मद अजहरुद्दीन से तलाक ले लिया है, लेकिन उनकी कोई संतान नहीं है।

2. सायरा बानो

73 साल की सायरा बानो, 94 साल के दिलीप कुमार और 51 सालों का साथ। कहते हैं उम्र के साथ-साथ प्यार का एहसास भी कम हो जाता है, लेकिन इन दोनों को तो देखकर तो यही लगता है कि बढ़ती उम्र के साथ-साथ इनका प्यार और भी गहरा होता जा रहा है। सायरा बानो की कोई संतान नहीं है इसलिए यह हमेशा दुखी रहती हैं।

3. जयाप्रदा

अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री जयाप्रदा का असली नाम ललिता रानी है।फिल्मों में आने के बाद जैसे कई कलाकारों के नाम बदलते हैं वैसे ही ललिता रानी जया प्रदा हो गईं। ललिता उर्फ जया का जन्म 3 अप्रैल 1962 में आंध्र प्रदेश के राजामुंद्री जिले में हुआ था।

जानकारी के लिए आपको बता दें1986 में जब जया का करियर उचाईयों पर था तब जयाप्रदा ने निर्माता श्रीकांत नाहटा से शादी कर ली। दोनों 22 जून 1986 को शादी के बंधन में बंध गए। जयाप्रदा श्रीकांत की दूसरी पत्नी थीं।जयाप्रदा का अभिनय करियर काफी शानदार रहा है, अब वह राजनीति में भी अच्छा नाम कमा रही है, लेकिन उन्हें संतान सुख नहीं हो सका जिस वजह से वह खुद को अधूरा महसूस करती है।