Home समाचार पेट्रोल की कीमत स्थिर, डीजल 7 पैसा सस्‍ता लेकिन वैट बढ़ने से...

पेट्रोल की कीमत स्थिर, डीजल 7 पैसा सस्‍ता लेकिन वैट बढ़ने से यूपी में पेट्रोल-डीजल महंगा

0

 अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में चल रही गिरावट का असर घरेलू बाजार में देखा जा रहा है। लगातार दो दिन गिरावट के बाद पेट्रोल के दाम मंगलवार को नहीं बढ़े लेकिन डीजल 7 पैसा सस्‍ता हुआ है। हालांकि यूपी में वैट बढ़ने की वजह से लोगों को अधिक कीमत चुकानी होगी। यूपी के नोएडा में आज से पेट्रोल 73.79 रुपये और डीजल 65.40 रुपये प्रति लीटर के रेट पर मिलेगा।

देश की राजधानी में लगातार दो दिन गिरावट के बाद पेट्रोल का भाव स्थिर रहा। डीजल की कीमत लगातार चौथे दिन कम हुई है। जहां पेट्रोल अपने पुराने स्तर 71.84 रुपये प्रति लीटर पर ही कायम रहा वहीं डीजल 7 पैसा गिरकर 65.11 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

देश के अन्‍य महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव

देश के इन तीन महानगरों कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 74.54 रुपये, 77.50 रुपये और 74.63 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर कायम है। डीजल में लगातार चौथे दिन गिरावट आने की वजह से कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश:- 67.49 रुपये, 68.26 रुपये और 68.80 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर उपलब्‍ध है।

यूपी में वैट बढ़ने से पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़े

यूपी में बीती रात से आम जनता पर महंगाई की बड़ी मार पड़ी है। यूपी सरकार ने अपना राजस्‍व बढ़ाने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ा दिया है। इसी से यूपी में मंगलवार से पेट्रोल-डीजल की कीमत में 2.33 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 98 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हो गई।

अब वैट के लिए बनाया गया नया फार्मूला

अभी तक पेट्रोल पर 14.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 7.68 रुपये प्रति लीटर की दर से वैट लगता था लेकिन अब कीमतें तय करने के लिए सरकार ने नया फार्मूला बनाया है। वाणिज्य कर विभाग के अनुसार पेट्रोल पर 26.80 फीसदी वैट या फिर 16.74 रुपये प्रति लीटर जो अधिक होगा वो लागू होगा। डीजल पर 17.48 फीसदी वैट या 9.41 रुपये प्रति लीटर जो भी अधिक होगा अब वो लागू होगा।