Home समाचार KBC Season 11: महाभारत से जुड़े इस सवाल पर अटकीं रायपुर की...

KBC Season 11: महाभारत से जुड़े इस सवाल पर अटकीं रायपुर की चित्रलेखा, इतने लाख से करना पड़ा संतोष

0

कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के 11वें संस्करण की दूसरी कंटेस्टेंट रायपुर की चित्रलेखा राठौर (Chitralekha Rathod) काफी अच्छा खेलने के बाद महाभारत से जुड़े सवाल का जवाब देने में असफल रहीं. तीन पड़ाव के जरिए वह खेल में 6.40 लाख रुपये जीतने में कमायाब रहीं.

चित्रलेखा केबीसी क्व‌िज के दूसरे पड़ाव को पार कर गई थीं. हालांकि यहां तक पहुंचने के लिए वह अपने सभी चार लाइफ लाइन इस्तेमाल कर चुकी थीं.

इस सवाल पर अटकीं चित्रलेखा 
महाभारत के अनुसार, शंकुतला की दुष्यंत से किस ‌ऋषि के आश्रम में पहली बार मुलाकात हुई थी. इसका सही जवाब थाः 

लेकिन चूंकि वह अपनी सभी लाइफ लाइन पहले ही इस्तेमाल कर चुकी थीं. इसलिए उन्होंने यहीं पर अपना गेम छोड़ दिया. क्योंकि ऐसा करने से उनको पिछले जीते हुए पूरे पैसे मिल गए. यह सवाल 12 लाख से ज्यादा रुपये के लिए था. लेकिन वो इसका जवाब नहीं दे पाईं.

चित्रलेखा रामकृष्ण केयर में डॉक्टर हैं. उन्होंने बताया कि वह अमिताभ बच्चन से मिलना चाहती थीं. इसलिए सालों से लगातार कोशिश करती रही थीं. एक वेबसाइट से बातचीत में चित्रलेखा ने बताया कि बिग बी ने उनसे अलग-अलग तरह के सवाल पूछे. साथ ही घर-परिवार के बारे में भी बातचीत की.

चित्रलेखा ने अपने सवालों को लेकर डिटेल में बात नहीं की, क्योंकि सभी कंटेस्टेंट्स एक कॉन्ट्रैक्ट में बंधे होते हैं. लेकिन उन्होंने एपिसोड की हाइलाइट जरूर बताई. चित्रलेखा ने बताया कि उन्होंने बिग बी के साथ खूब डांस किया. चित्रलेखा का डांस देखकर बिग बी मजाक में बोले, ‘मुझे नहीं पता था कि आप इतना अच्छा डांस करती हैं. लेकिन जरा मंच का भी ध्यान रखें. इतना तेज डांस करेंगी तो यह टूट जाएगा.’