Home मनोरंजन यह 5 सितारे प्यार के लिए दीवानगी की हद पार कर गये...

यह 5 सितारे प्यार के लिए दीवानगी की हद पार कर गये थे , चौथे ने अपने खून से लिखी थी चिट्ठी…

0

1. ऐश्वर्या राय

हम आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय और सलमान खान की प्रेम कहानी किसी से छुपी नहीं है इन दोनों का उनके पेरेंट्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं था उनके घर वालों का कहना था कि उन्हें सलमान बिल्कुल भी पसंद नहीं है वे उनसे सारे रिश्ते तोड़ दे पर ऐश्वर्या उनसे दिल से मोहब्बत करती थी उन्होंने ऐसा नहीं किया और उन्होंने अपना घर छोड़कर लोखंडवाला में ब्रूक हिल टॉवर के एक अपार्टमेंट में अकेली रहने लगी.

2. जयाप्रदा

एक दौर था जब जयप्रदा पहले से शादीशुदा थी और उनके दो बच्चे थे वह फिल्म प्रोड्यूसर श्रीकांत नाहटा से बेहद मोहब्बत करने लगी थी और वह उनसे इतना प्यार करती थी कि वह उनके घर पर उनके बच्चों और उनकी सौतन के साथ रहने लगी थी.

3. रवीना टंडन

रवीना टंडन और अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म दिलवाले में बहुत अच्छा काम किया था इन दोनों की जोड़ी को बहुत ही सरहाया गया वे काम करते करते हैं एक दूसरे से प्यार करने लगे थे अजय की जिंदगी में करिश्मा की एंट्री होने के बाद अजय ने रवीना को छोड़ दिया था रवीना काफी दुखी भी हुई थी और वह डिप्रेशन में चली गई उन्होंने खुदकुशी करने की कोशिश भी की थी.

3. तब्बू

तब्बू ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि कुछ समय पहले वे अजय के प्यार में बिल्कुल पागल हो चुकी थी परंतु उनका प्यार कामयाब नहीं हो पाया उन्होंने अजय की वजह से अभी तक शादी नहीं की.

4. आमिर खान

आमिर खान अपनी दोस्त रीना दत्ता को बहुत प्यार करते थे और प्यार में पागल थे फिर आमिर खान ने उन्हें खून से खत लिखा था इसके बाद उन्होंने कहा कि वह दोबारा ऐसी हरकत ना करें जिन्होंने काफी सालों पहले शादी की थी पर आज उनकी शादी टूट चुकी है.

5. धर्मेंद्र

धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और उनके चार बच्चे भी थे उसके बावजूद उन्होंने प्यार के खातिर अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था और हेमा से शादी कर ली थी.