Home समाचार IAS भीम सिंह ने कृषि सामग्री घोटाले में दर्ज कराया मामला, इस...

IAS भीम सिंह ने कृषि सामग्री घोटाले में दर्ज कराया मामला, इस विधायक के फर्जी लेटर पैड का हुआ था इस्तेमाल…

0

आईएएस भीम सिंह की शिकायत के बाद पूरे मामले में राखी थाना पुलिस की टीम जांच में जुट गई है और जल्द ही मामले को सुलझा लेने की बात कह रही है.

छत्तीसगढ़ में हुए बहुचर्चित करोड़ों रुपए की कृषि सामग्री घोटाला ( Agricultural Material scam) मामले में अब एक नया मोड आ गया है. आईएएस भीम सिंह (IAS Bhim Singh) की शिकायत पर राखी थाना में एक मामला दर्ज कर लिया गया है. अधिकारी की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी (Fraud and forgery case) की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मालूम हो कि इस हाईप्रोफाइल मामले में कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा (MLA Satyanarayan Sharma) के लेटर पैड का फर्जी तरीके से इस्तेमाल की शिकायत की गई है. आईपीएस अधिकारी की शिकायत (Complaint) के बाद पुलिस(Police) ने मामला (Case) दर्ज कर लिया है. कहा जा रहा है कि जल्द पुलिस इस केस की जांच आगे बढ़ा सकती है.

ये है पूरा मामला:

बताया जा रहा है कि करोड़ों रुपए के की जांच से बचने कृषि विभाग (Agricultural Department) के अधिकारियों ने विधायक सत्यनारायण शर्मा के फर्जी लेटर पैड (Fake Letter Pad) से कार्रवाई नहीं करने की बात लिखी थी. जबकि सत्यनारायण शर्मा ने ही मामले की शिकायत करते हुए विधानसभा (Vidhansabha)में जानकारी मांगी थी. जब उन्हें इस तरह की गड़बड़ी की शिकायत मिली तो खुद विधायक शर्मा ने दोषियों के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की मांग की थी. इधर आईएएस भीम सिंह की शिकायत के बाद पूरे मामले में राखी थाना पुलिस की टीम जांच में जुट गई है और जल्द ही मामले को सुलझा लेने की बात कह रही है. बता दें कि ने 24 मार्च 2018 विधानसभा में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों (Farmers) को दिए जाने वाले कृषि सामग्री के संबंध में संचालक कृषि विभाग से जानकारी मांगी थी. लेकिन विभाग के जवाब देने से पहले ही विधायक का अनियमितता नहीं होने की बात कहते हुए जांच से संतुष्ट होने का फर्जी लेटर पैड पहुंच गया.