Home मनोरंजन मिल गई ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ की सोनू, ये एक्‍ट्रेस करेगी...

मिल गई ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ की सोनू, ये एक्‍ट्रेस करेगी रोल

0

सब एंटरटेनमेंट टीवी के बहुचर्चित शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को देशभर में लोग पसंद करते हैं. इस शो का एक-एक किरदार अपनी भूमिका के लिए जाना जाता है, फिर वो चाहे जेठालाल हो, आत्माराम तुकाराम भिड़े हो या कोई अन्य ही क्यों न हो. सभी किरदारों को लोग काफी पसंद करते हैं. वहीं शो की जान है टप्पू सेना. बच्चों की इस टप्पू सेना में एक ही लड़की है, जिसका नाम सोनू है. सोनू का किरदार अभी तक निधि भानुशाली निभा रही थीं, लेकिन अब उनकी जगह शो में पलक सिद्धवानी सोनू का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगी.

निधि भानुशाली ने अपने किरदार को बहुत ही बेहतरीन तरीके से निभाया था, लेकिन उनके शो छोड़ने के फैसले के बाद मेकर्स के सामने सोनू किरदार के लिए नया चेहरा ढूंढना एक चुनौती बन गया था.

शो के मेकर्स ने इस चुनौती को पूरा करते हुए अपनी तलाश को पलक सिद्धवानी पर खत्म किया.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पलक कई शॉट्स फिल्म और विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं. इससे पहले उन्होंने किसी भी टीवी शो में काम नहीं किया है. ऐसे में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लिए पलक एक नया चेहरा होंगी.

सोनू के किरदार के लिए कई लड़कियों ने ऑडिशन दिए थे, लेकिन पलक सिद्धवानी का चेहरा और एक्टिंग शो के मेकर्स को पसंद आई और उन्होंने पलक को शो के लिए फाइनल कर लिया.

फिलहाल अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पलक सिद्धवानी सोनू के किरदार के साथ कितना इंसाफ कर पाती है और उनकी एक्टिंग दर्शकों को कितना लुभाती है.