Home मनोरंजन एक ही गाने में 30 ड्रेस बदल कर करिश्मा कपूर ने कायम...

एक ही गाने में 30 ड्रेस बदल कर करिश्मा कपूर ने कायम किया था रिकॉर्ड, जानें वो हिट सॉन्ग

0

बॉलीवुड की एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की 90 की हर एक फिल्म में कुछ ना कुछ खास तो होता ही था।इसी के साथ आज हम करिश्मा की एक और खूबी की बात कर रहे है जिसने उन्हें पॉपुलर होने का एक नगमा दिया था।गौरतलब है करिश्मा ने अपनी राजा हिन्दुस्तानी, जानवर, दिल तो पागल है, अनाड़ी, राज बाबू, हां मैंने भी प्यार किया है जैसी तमाम फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता है।

इन फिल्मों के बाद हाल ही में करिश्मा की फिल्मो को लेकर एक खुलासा हुआ है जिसकी मानें तो उनकी फिल्म कृष्णा के गाने ‘झांझरिया’ को लेकर एक बहुत बड़े राज से पर्दा उठाया है।जी हां साल 1996 में आई इस फिल्म के इस गाने का एक बहुत बड़ा राज है।जिसकी मानें तो इस गाने में दोनों एक्टर्स ने शानदार परफॉर्मेंस दी थी। एक टीवी शो की शूटिंग के दौरान करिश्मा ने बताया कि उन्होंने इस गाने की शूटिंग के दौरान 30 बार ड्रेस बदली थी।

जी हां करिश्मा कहती है कि – हर आउटफिट के साथ अलग लुक और अलग मेकअप भी करना पड़ा था। गाने के स्टेप्स भी काफी कठिन थे। ये गाना मेरे करियर में अबतक का सबसे यादगार गाना है।इस दौरान करिश्मा ने कहा कि गाने के 2 वर्जन थे, मेल और फीमेल..मेल वर्जन रेगिस्तान में 50 डिग्री सेंटीग्रेट की गर्मी में शूट किया गया था और फीमेल वर्जन को तीन दिन तक मुंबई में शूट किया गया था।’

वही करिश्मा ने कहा कि रेगिस्तान में शूटिंग करते समय कलाकारों को रेत पर डांस करना पड़ता था। उस समय रेत हमारी आंखों में उड़ती रही, जिससे गाने को शूट करना और भी ज्यादा मुश्किल था।बात यदि करिश्मा के वर्क फ्रंट की करें तो वो आखिरी समय फिल्म जीरो में नजर आई थी।फिल्म के बाद करिश्मा जल्द ही एक नई बेव सीरिज में नजर आएगी।जिसका पोस्टर रिलीज किया जा चुका है।