Home समाचार मीका सिंह ने पाकिस्तान में गाने पर मांगी माफी, बोले- गलती की...

मीका सिंह ने पाकिस्तान में गाने पर मांगी माफी, बोले- गलती की है तो देश माफ करे…

0

सिंगर मीका सिंह पिछले दिनों पाकिस्तान में शो करने को लेकर विवादों में घिर गए थे। इस मामले में कई फ़िल्म संस्थाओं ने उन्हें बैन भी किया था। मगर आज आखिरकार मीका ने फ़िल्म संस्था और देश से माफी मांग ली। मगर मीडिया के सवालों से मीका थोडा असहज नज़र आये और दूसरों से ही सवाल करने लगे।

दरअसल 5 अगस्त को धारा 370 हटने के बाद पाकिस्तान से बने तनाव के बीच में मीका सिंह ने 8 अगस्त को पाकिस्तान में एक शादी समारोह में परफॉर्म किया था और पैसे लिए थे। इसके बाद से लगातार मीका सिंह सोशल मीडिया समेत फ़िल्म संस्थाओं के निशाने पर आ गए थे। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉई ने उन्हें बैन कर दिया था। आज मीका असोसिएशन के दफ्तर पहुंचे और अपनी सफाई दी।

मीका ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो पहले ही पाकिस्तान चले गए थे उसके बाद अचानक धारा 370 वाला माहौल बन गया ऐसे में उन्होंने फ़ेडरेशन और देश से माफी मांगी। हालांकि जब उनसे सवाल किया गया कि वो प्रोग्राम रद्द कर सकते थे जिसके जवाब में मीका असहज हो गए और कहा वीसा मिलता है तभी लोग जाते है और दूसरों पर ही सवाल करने लगे कि कुछ महीने पहले इंडस्ट्री के 2 सिंगर वहां गए किसी ने सवाल नही किया। इसके बाद के सवालों से मीका सिंह थोडा असहज हो गए और प्रेस कॉन्फ्रेंस से चले गए। वहीं FWICE के अध्यक्ष बी एन तिवारी ने कहा कि फिलहाल फ़िल्म फेडरेशन ने माफी के बाद मीका के ऊपर से बैन हटा दिया है और भविष्य में ऐसा ना करने की हिदायत दी गई है।