Home समाचार जानिए क्या था मामला, WhatsApp Status ने महिला को पहुचाया जेल

जानिए क्या था मामला, WhatsApp Status ने महिला को पहुचाया जेल

0

लगभग सभी लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने लगे है। दोस्तो अभी हाल ही में व्हाट्सएप के इस्तेमाल से जुडा एक रोचक मामला सामने आया है। दोस्तो एक महिला ने जैसे ही अपना व्हाट्सएप स्टेटस मोबाइल पर डाला तो अगले ही दिन पुलिस उसे पकड कर ले गई।

जानकारी के लिए हम आपको बता दे कि द्वारका सेक्टर-23 की रहने वाली अहिल्या कुछ समय पहले एक एयरफोर्स के एक विंग कमांडर संजीव रंगपाल (47) के घर घरेलू संचालिका का काम करती थी। तभी उसने मौका पाकर विंग कमांडर की पत्नी लता रंगपाल के कपड़े और लाखों की कीमत के जेवरात चुरा लिए। अफसर की पत्नी को नौकरानी पर शक हुआ तो नौकरानी ने घटना में हाथ होने से साफ इनकार कर दिया। कुछ दिन बाद ही विंग कमांडर का तबादला होने के बाद यह नौकरानी निश्चिंत हो गई।

हाल ही में बेफ्रिक इस महिला ने विंग कमांडर के घर से चुराये उसकी पत्नी के कपड़े और जेवरात पहनकर फोटो खिंचवाया और उसे व्हाट्सएप स्टेट्स पर अपलोड कर दिया। जब विंग कमांडर की पत्नी उसकी फोटो देखी तो वे हैरान रह गईं