Home मनोरंजन करिश्मा कपूर ने इस गाने में बदली थी 30 बार ड्रेस, फिल्म...

करिश्मा कपूर ने इस गाने में बदली थी 30 बार ड्रेस, फिल्म का नाम जानकर रह जाएंगे हैरान…

0

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने भले ही अब फिल्मों से दूरी बना ली हो लेकिन दर्शकों के दिल में आज भी उनकी यादे हैं। करिश्मा ने राजा हिन्दुस्तानी, जानवर, दिल तो पागल है, अनाड़ी, राज बाबू, हां मैंने भी प्यार किया है जैसी तमाम फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता। हाल में करिश्मा कपूर ने अपनी फिल्म कृष्णा के गाने ‘झांझरिया’ को लेकर एक बहुत बड़े राज से पर्दा उठाया।

साल 1996 में करिश्मा कपूर और सुनील शेट्टी की फिल्म कृष्णा का गाना ‘झांझरिया’ 23 साल बाद भी लोगों के पसंद बना हुआ है। इस गाने में दोनों एक्टर्स ने शानदार परफॉर्मेंस दी थी। एक टीवी शो की शूटिंग के दौरान करिश्मा ने बताया कि उन्होंने इस गाने की शूटिंग के दौरान 30 बार ड्रेस बदली थी।

करिश्मा कपूर ने बताया कि हर आउटफिट के साथ अलग लुक और अलग मेकअप भी करना पड़ा था। गाने के स्टेप्स भी काफी कठिन थे। ये गाना मेरे करियर में अबतक का सबसे यादगार गाना है।

करिश्मा ने कहा कि गाने के 2 वर्जन थे, मेल और फीमेल..मेल वर्जन रेगिस्तान में 50 डिग्री सेंटीग्रेट की गर्मी में शूट किया गया था और फीमेल वर्जन को तीन दिन तक मुंबई में शूट किया गया था।’

करिश्मा ने कहा कि रेगिस्तान में शूटिंग करते समय कलाकारों को रेत पर डांस करना पड़ता था। उस समय रेत हमारी आंखों में उड़ती रही, जिससे गाने को शूट करना और भी ज्यादा मुश्किल था।