Home मनोरंजन VIDEO : कपिल ने प्रभास से पूछा- आप 1 दिन के लिए...

VIDEO : कपिल ने प्रभास से पूछा- आप 1 दिन के लिए PM बने तो क्या करेंगे? जानें एक्टर का जवाब

0

प्रभास और श्रद्धा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म साहो के प्रमोशन में बिजी हैं। दोनों काफी जोर-शोर से फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं और इसी बीच दोनों कपिल के शो में अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे। यहां पर दोनों ने कपिल के साथ खूब मस्ती की। कपिल ने दोनों से कई मजेदार सवाल किए जिसके दोनों ने मजेदार जवाब भी दिए। कपिल ने प्रभास से पूछा, अगर आप एक दिन के लिए पीएम बने तो आप क्या करोगे? जिसके जवाब में प्रभास ने कहा, मैं इंडस्ट्री में इंटरव्यू बंद करा दूंगा।

प्रभास का जवाब सुनकर सभी जोर से हंसने लगे क्योंकि कपिल भी उस समय प्रभास का इंटरव्यू ले रहे थे।

इसके बाद कपिल ने श्रद्धा से पूछा, श्रद्धा हमने आपके बारे में एक अफवाह सुनी है कि किसी भी फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले आपका पेट खराब हो जाता है? तो श्रद्धा कहती हैं, हां ये सच है। जिसके बाद कपिल तुरंत कहते हैं, अच्छा श्रद्धा तभी तुम शो शुरू होने से पहले 3 बार वॉशरूम गई थीं।

शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें कपिल कहते हैं, प्रभास आपकी हिन्दी फिर भी सही है, लेकिन मेरी इंग्लिश तो आईसीयू में है और डॉक्टर्स ने कहा है कि बहुत कम चांस है। प्रभास ये सुनकर हंसने लगते हैं। इसके बाद कपिल, प्रभास से एक सवाल पूछते हैं जिसका जवाब प्रभास एक लाइन में कहते हैं और फिर तुरंत कपिल अपना फोन उठाते हैं और कहते हैं कि हैलो डायरेक्टर साहब प्रभास ने चौथी लाइन बोल दी है। जिसके बाद प्रभास के साथ-साथ शो में मौजूद सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं।

‘साहो’ की बात करें तो फिल्म ’30 अगस्त’ को रिलीज होने वाली है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन के साथ प्रभास-साहो का रोमांस देखने को मिलेगा। देखें ट्रेलर-