Home समाचार प्रमोशन के साथ बढ़ेगी सैलरी, केंद्र के हजारों अफसरों की लगी लॉटरी,...

प्रमोशन के साथ बढ़ेगी सैलरी, केंद्र के हजारों अफसरों की लगी लॉटरी, प्र, जानिए इसके बारे में…

0

प्केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी आई है. जी हां, दरअसल जल्द ही केंद्र सरकार के हजारों अफसरों की लॉटरी लगने वाली है. बता दें कि सरकार ने उनसे प्रमोशन की तारीख यानी कि Date of Promotion, DoP या इंक्रीमेंट की अगली तारीख यानी कि Date of Next Increment, DNI जिससे सैलरी का फिक्‍सेशन कराना है, वह विकल्‍प मांगा है।

बता दें कि अफसरों को 25 अगस्‍त तक इसका जवाब देना है. दरअसल सरकार ने उनकी मदद के लिए ऑप्‍शन कैलकुलेटर भी दिया है ताकि वे सही फैसला ले सकें. बता दें कि इससे हजारों अफसरों की मंथली सैलरी में कम से कम 4 हजार रुपए की बढ़ोतरी होगी.

DoP और DNI में चुनना होगा कोई एक विकल्‍प

मालूम हो कि ऑल इंडिया ऑडिट एंड अकाउंट्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी एचएस तिवारी ने बताया कि अफसरों को DoP और DNI में कोई एक विकल्‍प चुनना होता है.दरअसल यह रेगुलर प्रोसेस है. ये अफसर प्रमोशन के ऑप्‍शन को अपनाने से छूट गए होंगे. यही कारण है कि यह स्‍पेशल ऑर्डर पास किया गया है.

दरअसल उन्‍होंने बताया कि जिन अफसरों को 25 फरवरी 2019 को प्रमोशन मिला है, उनके पास ऑप्‍शन है कि वे यह बताएं कि उन्‍हें इंक्रीमेंट 1 जुलाई 2019 से चाहिए या फिर जिस दिन वे प्रमोट हुए हैं उस तारीख से.

मांगा तत्‍काल जवाब

बता दें कि Principal Controller of Defence Accounts यानी कि PCDA ऑफिसर्स की ओर से जारी इस आदेश में कहा गया है कि जो अफसर विकल्‍प अपनाना चाहते हैं, वे इस लेटर पर तत्‍काल रिस्‍पॉन्‍ड करें.

PCDA के अफसर शामिल

मालूम हो कि यह लेटर PCDA के उन अफसरों के लिए है जो 1 जनवरी 2016 से 25 फरवरी 2019 के बीच प्रमोट हुए हैं. दरअसल उनके पास DoP या DNI बताने के लिए 6 महीने का समय था, जो 25 अगस्‍त 2019 को पूरा हो रहा है. बता दें कि इस आदेश के मुताबिक अफसरों को इस लिंक generalquery-pcdaopune@nic.in पर ईमेल में जवाब देना है. साथ ही इसकी हार्ड कॉपी भी PCDA पुणे के दफ्तर भेजनी है.

दिया गया है ऑप्‍शन कैलकुलेटर

आपको बता दें कि इस आदेश के साथ ऑप्‍शन कैलकुलेटर भी दिया गया है, जिससे अफसर सही फैसला ले सकते हैं कि DoP या DNI में किसे चुना जाए.