Home मनोरंजन ये बॉलीवुड के सितारे अरबपति होते हुए भी नहीं भोग पा रहे...

ये बॉलीवुड के सितारे अरबपति होते हुए भी नहीं भोग पा रहे हैं अपने पैसो का सुख…

0

(1) अमिताभ बच्चन

दोस्तो अमिताभ बच्चन का नाम अरबपति सितारों की टॉप लिस्ट में भी है लेकिन पिछले 37 सालो से वो लिवर की गंभीर बीमारी से जूझ भी रहे हैं फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन गंभीर रूप से घायल भी हो गए थे जिसके बाद से वो अभी तक पेट की समस्या से परेशान ही रहते हैं।

(2) तनुजा मुखर्जी

दोस्तो बॉलीवुड की पुरानी एक्ट्रेस तनुजा मुखर्जी को कुछ समय पहले पैर दर्द की शिकायत की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती भी करवाया गया था। जानकारी के अनुसार तनुजा मुखर्जी की सर्जरी भी की गयी है वो डायवर्टिकुला नाम की बीमारी से जूझ भी रही हैं।

(3) दिलीप कुमार

दोस्तो अपने जमाने के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार 95 साल के हो भी गए हैं और वो इस उम्र में कई परेशानियों से जूझ भी रहे हैं दिलीप कुमार को किडनी की समस्या है इसके आलावा उन्हें फेफड़ो में भी इन्फेक्शन हुआ है।

(4) मिथुन चक्रवर्ती

दोस्तो मिथुन चक्रवर्ती के पास पैसो की कोई कमी नहीं है लेकिन मिथुन क्रॉनिक बैक पेन की समस्या से परेशान ही रहते हैं। पिछले साल इस बीमारी के बढ़ने पर उन्हें अमेरिका ले जाया भी गया था जहां पर उनकी एक सर्जरी भी हुई थी।