Home समाचार सख्ती : अगले साल से एसी 24 डिग्री पर ही चलेंगे

सख्ती : अगले साल से एसी 24 डिग्री पर ही चलेंगे

0

अगले साल जब आप गर्मी से निजात पाने के लिए नया एयरकंडीशनर खरीदेंगे तो वह 24 डिग्री सेल्सियस तापमान पर शुरू होगा। केंद्र सरकार एक साल बाद एसी का शुरुआती तापमान 24 डिग्री तय करने की तैयारियों में जुटी है।

विद्युत मंत्रालय का मानना है कि इससे बिजली की बचत होगी। ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने ‘हिन्दुस्तान’ से बातचीत में कहा कि एसी के तापमान को 24 डिग्री करने के बारे में अभी एडवायजरी जारी की है। लोगों का जागरूक कर रहे हैं, ताकि एक साल बाद इसे अनिवार्य किया जा सके।

तापमान 24 डिग्री करने से बिजली की बचत होगी। ऐसा नहीं है कि तापमान 24 डिग्री पर करने के बाद इससे कम तापमान पर एसी नहीं चलेगा। इसे कम तापमान पर भी चलाया जा सकेगा पर जब एसी चालू करेंगे यह 24 डिग्री पर ही शुरू होगा।