Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें कमलनाथ के सागर में मृत गायों के मालिकों को आर्थिक सहायता के...

कमलनाथ के सागर में मृत गायों के मालिकों को आर्थिक सहायता के निर्देश

0

भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सागर जिले के ग्राम कड़ता में करंट से 20 गायों की मृत्यु के मामले में गायों के मालिकों को आर्थिक सहायता के निर्देश दिए हैं।
कमलनाथ ने ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सागर जिले के ग्राम कड़ता में बिजली के तार टूटने से करंट से 20 गायों की मृत्यु की घटना बेहद दुखद है। नियमानुसार मृत गायों के मालिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। मामले की जाँच भी करवायी जायेगी। यदि किसी की लापरवाही या दोष सामने आया तो उस पर भी कड़ी कार्रवाई होगी।

रहली विकासखंड में बारिश के कारण पिन इंसुलेटर बर्स्ट होने से ग्राम कड़ता में बिजली का तार लाइटनिंग के कारण के कारण टूट गया। करीब 20 गायों के इसकी चपेट में आने से गायों की मौत हो गई।