Home समाचार नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान जल्द, संगठन से लेकर उपचुनाव पर BJP...

नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान जल्द, संगठन से लेकर उपचुनाव पर BJP करेगी मंथन…

0

भारतीय जनता पार्टी (BJP) संगठन चुनाव को लेकर एक बड़ी बैठक करने वाली है. कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सोमवार सुबह तकरीबन 11 बजे ये बैठक होने वाली है. कहा जा रहा है कि इस बैठक में संगठन चुनाव (Organization election) से लेकर प्रदेश स्तरीय सदस्यता अभियान (State Level Membership Campaign) पर भी चर्चा हो सकती है. बता दें कि भाजपा के संगठन चुनाव की शुरूआत 11 सितंबर से होने वाली है. 11 से 30 सितंबर तक बूथ कमेटियों के चुनाव होंगे. इसके बाद 11 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक मंडल 11 नवंबर से 30 नवंबर जिलाध्यक्षों का चुनाव होगा. बताया जा रहा है कि 15 दिसबंर तक नए प्रदेश अध्यक्ष (BJP State President) का चुनाव भी कर लिया जाएगा.

इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा: 

कहा जा रहा है कि इस बैठक में जिलेवार सदस्यता की रिपोर्ट भी पेश की जा सकती है. इसके साथ ही सदस्यता अभियान पर भी चर्चा की जा सकती है. मालूम हो कि 30 अगस्त तक सदस्यता अभियान चलाने वाली है. साथ ही सांसदों की पदयात्रा पर भी चर्चा किया जा सकता है.

तमाम चुनावों के संचालन के साथ ही उपचुनाव की तैयारियों के मंथन के लिए बीजेपी ने ये महत्वपूर्ण बैठक कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बुलाई है. बैठक में राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी राधामोहन सिंह (Radhamohan Singh, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेण्डी (Vikram Usendi) समेत प्रदेश संगठन महामंत्री, प्रदेश चुनाव अधिकारी भी बैठक में शामिल होंगे. साथ ही प्रदेश पदाधिकारी, भाजपा जिला संगठन प्रभारी, भाजपा जिला अध्यक्ष ज़िला महामंत्री, ज़िला चुनाव अधिकारी सहचुनाव अधिकारी भी इस बैठक में जरूरी जानकारी देंगे.

बताया जा रहा है कि उपचुनाव (Chhattisgarh By election) को लेकर बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. आज होने वाली बीजेपी की इस अहम बैठक में उपचुनाव को लेकर चर्चा और रणनीति बनाई जा सकती है. बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में दो सीटें दंतेवाड़ा (Dantewada) और चित्रकोट (Chitrakoot) इस वक्त खाली हैं. दंतेवाड़ा सीटे से भाजपा विधायक भीमा मंडावी (Bhima Mandavi) लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान 9 अप्रैल को नक्सली हमले (Naxali attack) में मारे गए थे. वहीं चित्रकोट से कांग्रेस विधायक दीपक बैज (Deepak Baij) के बस्तर सांसद चुने जाने के बाद उन्होने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था, इस वजह से चित्रकोट सीट खाली है.