Home समाचार पुंछ और POK के बीच एक सप्ताह बाद फिर शुरू हुई ‘पैगाम-ए-अमन’...

पुंछ और POK के बीच एक सप्ताह बाद फिर शुरू हुई ‘पैगाम-ए-अमन’ बस सेवा, फंसे हुए 46 यात्री अपने घर पहुंचे

0

‘पैगाम-ए अमन’ बस सेवा एक सप्ताह तक निलंबित रहने के बाद सोमवार से फिर शुरू हो गयी. इसके साथ ही फंसे हुए 46 यात्री अपने घरों के लिए रवाना हो गये. इनमें 40 लोग पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से थे.

यह बस सेवा जम्मू-कश्मीर के पुंछ और पीओके स्थित रावलकोट के बीच चलती है. अधिकारियों ने बताया कि यह साप्ताहिक बस सेवा 19 अगस्त को तब रद्द कर दी गयी थी जब पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के अधिकारियों ने बस को नियंत्रण रेखा के पार जाने देने की भारतीय अधिकारियों की मांग पर कोई जवाब नहीं दिया.

पुंछ जिला विकास आयुक्त राहुल यादव ने कहा, बस सेवा शुरू हो गयी और पीओके निवासी 40 यात्री तथा छह भारतीय लोग अपने-अपने घरों को रवाना हो गये. उन्होंने कहा कि बकरीद से एक सप्ताह पहले अपने रिश्तेदारों से मिलने जम्मू कश्मीर के पुंछ पहुंचे दो अन्य पीओके निवासियों का परमिट खत्म होने वाला है. इसके साथ ही दोनों तरफ से कोई नया यात्री नहीं है. 

हर सोमवार को चलने वाली यह बस सेवा पाकिस्तान की ओर से बार-बार किये जाने वाले संघर्षविराम उल्लंघन से उत्पन्न तनाव के बीच भी नहीं रुकी, लेकिन पिछले सोमवार (19 अगस्त) को यह तब निलंबित कर दी गयी थी जब बस को नियंत्रण रेखा के पार जाने देने के भारतीय अधिकारियों के संदेश का पीओके से संबंधित अधिकारियों ने कोई जवाब नहीं दिया.

जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के संबंधित प्रावधानों को खत्म करने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के केंद्र के फैसले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है.