Home मनोरंजन जब निरहुआ के लिए भिड़ गईं आम्रपाली और काजल, देखें वायरल भोजपुरी...

जब निरहुआ के लिए भिड़ गईं आम्रपाली और काजल, देखें वायरल भोजपुरी वीडियो

0

भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ एक ऐसा नाम है जिसके गानों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. 2006 से अपना फिल्‍मी सफर शुरू करने वाली निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी इंडस्‍ट्री में फिल्‍म के हिट होने की गारंटी मानी जाती है. दो साल पहले इस जोड़ी ने काजल राघवानी संग ट्राएंगल बनाया.

‘झुमका झुलनिया दिह’ यह गाना इतना हिट हुआ कि दो साल में इसे 1.7 करोड़ से ज्‍यादा व्‍यूज मिले हैं. कल्‍पना की आवाज में भोजपुरी का चुलबुलापन बरकरार है और उन्‍होंने प्‍यारे लाल यादव के शब्‍दों को बखूबी गाया. गाने में काजल और आम्रपाली के बीच निरहुआ फंसे दिख रहे हैं. दोनों उनसे कहती हैं कि अपना दिल सौतन को न दें.

‘झुमका झुलनिया दिह’ के अलावा निरहुआ के ट्रेडमार्क गाने ‘निरहुआ सटल रहे’ को 3 करोड़ से ज्‍यादा बार देखा गया है.

निरहुआ भोजपरी सिनेमा के उस वर्ग से आते हैं जो एक्टिंग और सिंगिंग दोनों करते हैं. मनोज तिवारी, पवन सिंह, खेसारी लाल यादव जैसे भोजपुरी सुपरस्टार्स के बीच उनकी एक अलग पहचान है.