Home मनोरंजन तारा सुतारिया आई आपने टॉप को लेकर चर्चा में, फैन्स बोले- डिसास्टर,...

तारा सुतारिया आई आपने टॉप को लेकर चर्चा में, फैन्स बोले- डिसास्टर, हवा का झोंका आया तो..

0

फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली तारा सुतारिया अपने फैशन सेंस को लेकर आये दिन चर्चा में बनी रहती हैं।

हाल ही में तारा लैक्मे फैशन वीक उन्होंने अपने जपवे बिखेरे और अब सोशल मीडिया पर उनका एक लुक काफी छाया हुआ है। इसमें तारा निओन कलर के कपड़ों में नजर आ रही हैं।

तारा ने एक स्ट्रेपलेस बो टॉप पहना है, जिसे उन्होंने मैचिंग जॉगर पैंट के साथ टीम अप किया हुआ है। इसके साथ उन्होंने टैन कलर के पोइंटिड हील्स पहनी हैं।

अपने इस लुक को तारा ने स्मोकी आइज के साथ अपने बालों को कर्ल करके ओपन किया हुआ है। सोशल मीडिया पर उनका ये लुक तेजी से वायरल हो रहा है।

कुछ लोगों का तारा का ये लुक बहुत पसंद आ रहा है, वहीं कुछ लोग इसके लिए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। कोई उन्हें बकवास तो कोई फैशन डिसास्टर बता रहा है। एक यूजर ने लिखा- हवा का झोंका आया तो…