Home मनोरंजन महानायक ने फोन किया तो एक निर्माता ने कहा- हां, बोल अमिताभ…उसके...

महानायक ने फोन किया तो एक निर्माता ने कहा- हां, बोल अमिताभ…उसके बाद हुआ ऐसा

0

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के महानायक हैं। उनका कद इतना ऊंचा है कि कोई उनसे तू-तड़ाक में बात करने की सोच भी नहीं सकता। फिर भी एक निर्माता ने उनसे ऐसे अंदाज मेंं बात कर ली, जिसके बारे में कल्पना भी नहीं की जा सकती। वह भी तब, जब अमिताभ बच्चन कोई मामूली एक्टर नहीं, बल्कि महानायक बन चुके थे। फिर क्या हुआ, आइए जानते हैं इस बारे में…

यह किस्सा जुड़ा है फिल्म निर्माता हंसल मेहता से। हंसल मेहता ने ट्विटर पर इसे शेयर किया है। यह किस्सा वास्तव में हैरान कर देने वाला है।
जिन दिनों की यह बात है, उन दिनों हंसल मेहता के करियर की शुरुआत हो रही थी। दरअसल, एक दिन उनके घर एक फोन आया। हंसल मेहता की मम्मी ने आकर उन्हें बताया कि तुम्हारे लिए अमिताभ का फोन है।
हंसल मेहता ने समझा कि उनके सहायक निर्देशक अमिताभ वर्मा का फोन आया है। लिहाजा, उन्होंने फोन उठाते ही कह दिया कि बोल अमिताभ। उनका इतना कहना था कि दूसरी ओर से आवाज आई-मैं अमिताभ बच्चन बोल रहा हूं।
जब अमिताभ बच्चन ने यह कहा होगा, तब हंसल मेहता पर क्या बीती होगी, इस बारे में हंसल मेहता ने तो कुछ शेयर नहीं किया है लेकिन अंदाजा लगाया जा सकता है।
दरअसल, हंसल मेहता से पूछा गया था कि उनका यादगार किस्सा क्या है, इस बारे में बताएं। इसके जवाब मेंं हंसल मेहता ने यह किस्सा शेयर किया है।
हंसल मेहता ने बताया है कि उस समय मेरा करियर शुरू ही हुआ था। तब वह एक पत्र अमिताभ बच्चन के बंगले पर देकर आए थे। उसी के रेस्पांस में अमिताभ बच्चन ने उन्हें फोन किया।