Home मनोरंजन साइंटिस्ट के बाद ऐथलीट बनेंगी तापसी पन्नू, ये होगी अगली फिल्म

साइंटिस्ट के बाद ऐथलीट बनेंगी तापसी पन्नू, ये होगी अगली फिल्म

0

बॉलीवुड की एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर काफी चर्चा में छाई हुई है तापसी की फिल्म मिशन मंगल रिलीज हो चुकी है इसी के साथ इन दिनों तापसी अपनी आगामी फिल्मों की तैयारियों में लगी है पिछले दिनों ही तापसी ने अपनी सांड की आंख की शूटिंग पूरी की थी।अब लीजिए तापसी अपनी आगामी फिल्म में जुट चुकी है जिसका पहला मोशन पोस्टर भी सामने आ चुका है।

जहां पिछले दिनों ही तापसी मिशन मंगल में एक साइंटिस्ट के किरदार में नजर आई थी तो वही अब तापसी की अगली फिल्म ‘रश्मि रॉकेट की घोषणा भी हो चुकी है। इस दौरान तापसी ने ये पोस्टर खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

बता दें इस फिल्म का डायरेक्शन आकर्ष खुराना कर रहे हैं जिन्होंने इससे पहले इरफान खान, दुलकर सलमान और मिथिला पालकर स्टारर फिल्म ‘कारवां’ का डायरेक्शन किया था। इस फिल्म में तापसी गुजरात के कच्छ के इलाके की गांव की एक लड़की बनी है जो बहुत तेज दौड़ सकती है और गांव के लोग उसे रॉकेट बुलाते हैं और बाद में वह ऐथलीट बन जाती है।

खैर इस फिल्म से पहले तो तापसी की फिल्म सांड की आंख रिलीज हो जाएगी जो कि इसी साल के अक्टूबर में सिनेमाघरो में दस्तक देंगी।फिल्म में तापसी के साथ भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी।फिल्म को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है।