Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें राहुल गांधी ने किया ट्वीट, केरल वासियों को बाढ़ राहत पैकेज का...

राहुल गांधी ने किया ट्वीट, केरल वासियों को बाढ़ राहत पैकेज का इंतजार

0

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के केरल के गुरुवायुर मंदिर यात्रा को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि प्रिय मोदी जी, गुरुवायुर में आपकी यात्रा के बाद – केरल में एक बड़ी बाढ़ आई, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और भारी विनाश हुआ। उन्होंने ट्वीट करते हुए आगे कहा कि अगर समय पर दौरा किया गया होता तो आपकी तारीफ होती। 

राहुल गांधी ने आगे लिखा कि केरल में बाढ़ से भारी तबाही हुई है। लेकिन अभी भी राहत पैकेज का इंतजार कर रहा है, जैसे दूसरे बाढ़ प्रभावित राज्यों को दिया गया है। राहुल गांधी ने कहा कि दूसरे राज्यों को राहत पैकेज दिया गया लेकिन केरल को नहीं, ये सही नहीं है।