Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें ट्रेन में मोबाइल चार्ज करने के दौरान हुआ एेसा हादसा, जानकर स्तब्ध...

ट्रेन में मोबाइल चार्ज करने के दौरान हुआ एेसा हादसा, जानकर स्तब्ध हो जाएंगे आप

0

जौनपुर में जफराबाद-वाराणासी रेल प्रखंड पर सिरकोनी स्टेशन के नजदीक सुबह कामाख्या गांधीधाम एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह पर कई यात्री चलती ट्रेन से कूद गए। हादसा मोबाइल चार्जर फटने के बाद निकले धुएं के कारण हुआ। घटना के बाद करीब पौन घंटे तक ट्रेन रुकी रही। कामाख्या गांधीनगर एक्सप्रेस सुबह जौनपुर के जफराबाद से वाराणसी की तरफ जा रही थी।

सिरकोनी स्टेशन से कुछ पहले स्लीपर बोगी में चार्ज में लगे मोबाइल का चर्जर अचानक तेज धमाके के साथ ब्लास्ट कर गया। इससे पूरी बोगी में धुंआं भर गया और अफरातफरी मच गई। किसी यात्री ने आग-आग चिल्लाते हुए चेन खीच दी। जब तक ट्रेन रुकती कई यात्री चलती ट्रेन से कुद पड़े। चालक ने थोड़ा आगे सिरकोनी स्टेशन पर ट्रेन रोक दी और उच्चाधिकारियों को जनकारी दी।

स्टेशन अधीक्षक जफराबाद संजीव कुमार सिंह ने बताया कि आग की अफवाह के कारण यात्री परेशान हो गए। मोबाइल चार्जर फटने से धुआं निकल रहा था। ट्रेन को पूरी तरह से चेकिंग के बाद रवाना कर दिया गया ।