Home समाचार ट्रांसपोर्टर ने कोल कारोबारी और सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर ...

ट्रांसपोर्टर ने कोल कारोबारी और सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर की थी खुदकुशी…

0

सवा महीने पहले डीडीनगर थाना क्षेत्र के चंगोराभाठा स्थित महादेव तालाब के किनारे सुंदरनगर निवासी ट्रांसपोर्टर उत्तम दुबे (53) द्वारा शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगाकर खुदकुशी करने के मामले में पुलिस ने कोल कारोबारी पिता-पुत्र समेत छह सूदखोरों के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्यप्रेरित करने का केस दर्ज किया है।

डीडी नगर थाना प्रभारी अरुण नेताम ने बताया कि 12 जुलाई की दोपहर दो बजे ट्रांसपोर्टर उत्तम दुबे चंगोराभाठा के महादेवा तालाब के किनारे आग लगाकर खुदकुशी कर ली थी। जांच के दौरान मृतक के घर से एक सुसाइड नोट मिला। परिजनों, दोस्तों के बयान लेने पर साफ हुआ कि उत्तम ने वर्ष 2012 में अरुणोदय कोल एजेंसी के मालिक किशोर सांखला, उसके पुत्र विनय सांखला के माध्यम से सेकंड हैंड तीन कैप्सूल ब्लेक चेक देकर वाहन लिया था, जिसकी मासिक किस्त एक लाख 10 हजार रुपये तय कर वह व्यावसाय कर रहा था। उत्तम नियमित रूप से किस्त पटा रहा था, बावजूद इसके पिता-पुत्र ने उसके नाम से वाहन का ट्रांसफर नहीं कराया, बल्कि अधिक रकम की मांग कर लगातार उत्तम को फंसा देने की धमकी देकर मानसिक प्रताड़ना दे रहे थे। परेशान होकर सूदखोर प्रमोद शुक्ला ,सुधीर गौतम एंव भागवत कौशल से उसने ब्याज में पैसा लिया लेकिन तय ब्याज से अधिक ब्याज सूदखोर वसूलने लगे। पांच से बीस फीसद तक ब्याज वसूलने घर जाकर धमकाते थे। बाद में किशोर व विनय ने तीनों कैप्सूल वाहन को जबरन अपने कब्जे में लेकर रिश्तेदार श्रेयांश जैन के यार्ड में खड़ा करा दिया था। इससे परेशान होकर उत्तम दुबे ने खुदकुशी की थी।सुसाइड नोट और परिजनों के बयान के बाद पुलिस ने मामले में किशोर सांखला, विनय सांखला, श्रेयांस जैन, प्रमोद शुक्ला, सुधीर गौतम और भागवत कौशल के खिलाफ धार 306, 34 के तहत अपराध कायम कर लिया।